६२ $ श्री लिंग पुराण #
योग सिद्धि प्राप्त साधु पुरुष के लक्षण तथा
शिव से साक्षात्कार कराने वाले
उपायों का वर्णन
सूतजी बोले--हे श्रेष्ठ ब्राह्यणो! जिनके ऊपर
भगवान शंकर कृपा करते हैं उनको बताता हूँ। महेश्वर
भगवान, सज्जनो पर, आत्मा को जीतने वालों पर,
द्विजातियों ( ब्राह्मणों, क्षत्री, वैश्य पर, धर्म के जानने
वाले पर, साधु पुरुषों पर, आचार में श्रेष्ठ आचार्यो पर,
आत्मा में शिव को जानने वालों पर, दयालु पुरुषों पर,
तपस्थियों पर, संन्यासियों पर, ज्ञानियों पर, आत्मा को
वश में करने वालों पर, योग में तत्पर रहने वाले पुरुष
पर, श्रुति स्मृति को जानने में श्रेष्ठ तथा हे द्विजो! श्रौत
स्मार्तं कर्म के जो विरोधी न हों, ऐसे मनुष्यों पर कृपा
करते हैं।
अब इन सबकी अलग अलग व्याख्या करते हुए
सूतजी कहते हैं कि हे द्विजो! जो श्रेष्ठ पुरुष ब्रह्म के
पास ले जाये अथवा जायें वे सन्त कहे है । दशो इन्द्रियों
के विषयों को दूर करके आठों प्रकार के लक्षणों से
युक्त जो पुरुष हैं तथा जो सामान्य स्थिति में और धन
की कमी व अधिकता में न क्रोध करते हैं, न हर्ष करते