Home
← पिछला
अगला →

[..4..42......4........447......42..4.. १

पूर्णिमा)-कों उपवास रखे। फिर पशञ्ञगव्यपान | जाता है। जो मनुष्य धन, पुष्टि, स्वर्ग एवं

करके हविष्यान्नका भोजन करे। यह “ब्रह्मकूर्च- | पापनाशकी कामनासे देवताओंका आराधन और

व्रत" होता है। इस ब्रतको एक मासमें दो | कृच्छुब्रत करता है, वह सब कुछ प्राप्त कर लेता

बार करनेसे मनुष्य समस्त पापोंसे मुक्त हो। है॥ १--१७॥

इस प्रकार आदि आग्नेय महापुद्णणमें “गु पापोके प्रायक्षितका वर्णन” नामक

एक सौ इकहत्तरवाँ अध्याय पूरा हुआ॥ १७९॥

एक सौ बहत्तरवाँ अध्याय

समस्त पापनाशकं स्तोत्र

पुष्कर कहते है -- जब मनुष्योका चित्त

परस्त्रीगमन, परस्वापहरण एवं जीवर्हिंसा आदि

पापोंमें प्रवृत्त होता है, तो स्तुति करनेसे उसका

प्रायश्चित्त होता है। (उस समय निम्नलिखित

प्रकारसे भगवान्‌ श्रीविष्णुकौ स्तुति करे)

“* सर्वव्यापी विष्णुको सदा नमस्कार है। श्रीहरि

विष्णुको नमस्कार है। मैं अपने चित्तम स्थित

सर्वव्यापी, अहंकारशुन्य श्रीहरिको नमस्कार करता

हूँ। मैं अपने मानसमें विराजमान अव्यक्त, अनन्त

और अपराजित परमेश्वरकों नमस्कार करता हूँ।

सबके पूजनीय, जन्य और मरणसे रहित, प्रभावशाली

श्रीविष्णुको नमस्कार है। विष्णु मेरे चित्तमें

निवास करते हैं, विष्णु मेरी बुद्धिमें विराजमान हैं,

विष्णु मेरे अहंकारमें प्रतिष्ठित हैं और विष्णु मुझमें

भी स्थित हैं। वे श्रीविष्णु ही चराचर प्राणियोंके

कर्मोकि रूपे स्थित हैं, उनके चिन्तनसे मेरे

पापका विनाश हो। जो ध्यान करनेपर पापोंका

हरण करते हैं और भावना करनेसे स्वप्नमें दर्शन

देते हैं, इन्द्रके अनुज, शरणागतजनोंका दुःख दूर

करनेवाले उन पापापहारी श्रीविष्णुको मैं नमस्कार

करता हूँ। मैं इस निराधार जगत्‌में अज्ञानान्थकारमें

डूबते हुएको हाथका सहारा देनेवाले परात्परस्वरूप

श्रीविष्णुके सम्मुख प्रणत होता हूँ। सर्वेश्वरेश्वर

प्रभो ! कमलनयन परमात्मन्‌! हषौकेश ! आपको

नमस्कार है । इन्द्रियोंके स्वामी श्रीविष्णो ! आपको

नमस्कार है। नृसिंह ! अनन्तस्वरूप गोविन्द!

समस्त भूत-प्राणिर्योकी सृष्टि करनेवाले केशव !

मेरे द्वारा जो दुर्वचन कहा गया हो अथवा पापपूर्ण

चिन्तन किया गया हो, मेरे उस पापका प्रशमन

कीजिये; आपको नमस्कार है। केशव! अपने

मनके वशमें होकर मैंने जो न करनेयोग्य अत्यन्त

उग्र पापपूर्ण चिन्तन किया है, उसे शान्त कीजिये।

परमार्थपरायण ब्राह्मणप्रिय गोविन्द! अपनी मर्यादासे

कभी च्युत न होनेवाले जगन्नाथ! जगत्‌का भरण-

पोषण करनेवाले देवेश्वर! मेरे पापका विनाश

कीजिये। मैंने मध्याह्, अपराह्न, सायंकाल एवं

रात्रिके समय, जानते हुए अथबा अनजाने, शरीर,

मन एवं वाणीके द्वारा जो पाप किया हो;

“पुण्डरीकाक्ष ', 'हषीकेश ', माधव '-- आपके

इन तीन नामोंके उच्चारणसे मेरे वे सब पाप क्षीण

हो जायेँ। कमलनयन लक्ष्मीपते ! इन्द्रियोंके स्वामी

माधव! आज आप मेरे शरीर एवं वाणीद्वारा किये

हुए पापोंका हनन कौजिये। आज मैंने खाते,

सोते, खड़े, चलते अथवा जागते हुए मन, बाणी

और शरीरसे जो भी नीच योनि एवं नरककी

प्राप्ति करानेबाला सूक्ष्म अथवा स्थूल पाप किया

हो, भगवान्‌ वासुदेवके नामोच्चारणसे वे सब

विनष्ट हो जायं । जो परब्रह्म, परमधाम और परम

पवित्र हैं, उन श्रीविष्णुके संकोर्तनसे मेरे पाप लुप

हो जार्यं। जिसको प्राप्त होकर ज्ञानीजन पुनः

← पिछला
अगला →